पुलिस पर बरसे फूल


बागपत। वाजिदपुर गांव के लोगों ने कोरोना की जंग में फ्रंट पर मोर्चा संभाल रहे पुलिस का पुष्पवर्षा का स्वागत किया। पुलिस ने ग्रामीणों से लॉकडाउन का पालन करने और शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की। रविवार को गांव में पहुंचे पुलिस के काफिले का लोगों ने फूलमालाओं और पुष्पवर्षा से स्वागत किया। इस दौरान ग्राम प्रधान नीलम बरखा सहित ग्रामीणों ने कोरोना वायरस की लड़ाई में पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने का संकल्प लिया।


पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों से सतर्कता के उपायों को अमल में लाने की अपील की। इस मौके पर अनुज बरखा, रूबी कश्यप, सुभाष चंद कश्यप, नितिन कश्यप, नीटू कश्यप, सतबीर, सुधीर, पाले राम, तेजपाल, विकास आदि मौजूद थे।