ड्रोन कैमरे से निगरानी, देवबंद सील

देवबंद से महाराष्ट्र, गुजरात व असम के 13 कोरोना पॉजिटिव जमाती मिलने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। पूरे देवबंद को सील करते हुए सभी सीमाओं को बंद कर दिया गया है। सील इलाकों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है।



एक सप्ताह पूर्व असम व महाराष्ट्र के छह जमात के लोग देवबंद में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद प्रशासन ने 21 इलाकों को सील कर दिया था। शुक्रवार को गुजरात की जमात में आए छह और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद प्रशासन ने पूरी तरह सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पूरे देवबंद को प्रशासन ने सील करते हुए सभी चौक चौराहों और सीमाओं को सील कर बैरिकैडिग कर दी है। लोगों के घरों से निकलने पर भी पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है। सीलिग की कार्रवाई के चलते क्षेत्र की मेडिकल स्टोर सहित आवश्यक जरूरत की सभी दुकानें बंद होने के कारण लोगों को दिनभर आवश्यक सामग्री के लिए परेशानी झेलनी पड़ी। इतना ही नहीं प्रशासन ने ड्रोन के जरिए निगरानी कर अनावश्यक रूप से घरों के बाहर घूम रहे लोगों पर नजर रख अपने-अपने घरों में जाने की हिदायत दी। जहां प्रशासन तमाम इंतजामात कर रहा है वहीं, नगर के अधिकांश मोहल्लों के लोगों ने अपने प्रवेश द्वार को भी बल्लियों आदि से सील कर लिया है। एसडीएम देवेंद्र पांडेय ने बताया कि नगर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतते हुए सील करने की प्रक्रिया की गई है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से घरों के बाहर घूमने वाले लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए लोगों से प्रशासन का सहयोग करने और अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील की है।



 


जरूरी सामान की किल्लत से जूझते रहे लोग


देवबंद: देवबंद को सील करने के बाद पहले ही दिन लोगों को जरूरी सामान की किल्लत झेलनी पड़ी। गली-मोहल्लों में दूध, दवाई आदि लेने निकले लोगों को पुलिस की लाठियां भी खानी पड़ी। प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति को जारी सभी पास भी निरस्त कर दिए जाने के चलते दुकानदार व दूध विक्रेता घरों में सामान व दूध की सप्लाई नहीं कर पाए, जिससे लोग बेहाल रहे। इतना ही नहीं सब्जी विक्रेताओं को सब्जी लेकर नगर में घुसने नहीं दिया गया जिससे लोग सब्जी आदि नहीं खरीद पाए। नगरवासियों ने प्रशासन से आवश्यक सामान की डोर टू डोर सप्लाई व्यवस्था सुचारू कराने की मांग की है।